जन्म पत्रिका
जन्मपत्रिका किसी निश्चित स्थान पर किसी निश्चित् समय के लिए आकाश का नक्शा होती है। उस समय जो भचक्र की राशि पूर्व क्षितिज पर उदय होती है उसका संकेत करती है। समय हमेशा गतिशील है। ग्रहों-नक्षत्रों, सितारों की चाल पर संजोग बदलते रहते हैं। आकाश में ग्रह भविष्यवाणी नहीं करते परन्तु अनुभवी ज्योतिषी के मार्गदर्शन से ग्रहों की चाल एवं प्रभाव पहचाने जा सकते हैं।
ज्योतिष की विभिन्न पद्धतियों जैसे वृहत् पाराशर होरा शास्त्र , होरासार , जैमिनी, भृगु, मानसागरी, फल दीपिका, सारावली, वृहत् जातक, जातक परिजात, उत्तरा कालाअमृत, के.पी.पद्धति, के.पी. शायान आदि की गणनाओं का समावेष के साथ, मुहूर्त्त चिन्तामणी, काल प्रकाशिका, मुहूर्त्त मार्तण्ड्, मुहूर्त्त कल्पर्दुम, मुहूर्त्त प्रकाष आदि रचित उत्कृष्ट ज्योतिषीय सॉफ्टवेयर द्वारा अंगिरा मॉड़र्न कम्प्यूटर्स से परम्परागत वैदिक जन्मपत्रिका/कृष्णमूर्ति पद्धति जन्मपत्रिका, लाल किताब, अंक ज्योतिष, वर्ष फल, कुण्डली मेलापक (गुण मिलान) एवं मुहूर्त्त आदि द्वारा विभिन्न विभिन्न विषिष्ठ जन्मपत्रिका मॉड़ल के अनुरूप आपके जीवन की किसी भी समस्या के समाधान हेतु आपके जन्म विवरण, जन्म स्थान (शहर, गॉंव, देश-विदेश) के सही सही अक्षांश व रेखांश द्वारा (100 प्रतिशत शुद्ध) हिंदी व अंग्रेजी भाषा में बनायी जाती हैं। जन्मपत्रिका बनवाने हेतु सम्पर्क करें।
ज्योतिषीय सम्बन्धित किसी भी समस्या समाधान के लिये किसी भी अनुभवी ज्योतिषी के मार्गदर्शन द्वारा दी गई सही समय पर सही सलाह आपके वर्तमान जीवन को बदल सकती है