English   आज दिन   2024  समय  05:28:06

।। अंगिरा ज्योतिष पर आपका स्वागत है ।।

जन्म पत्रिका मॉडल ( मॉडल PDF में देंखें )

ज्योतिष की विभिन्न पद्धतियों जैसे वृहत् पाराशर होरा शास्त्र, होरासार, जैमिनी, भृगु, मानसागरी, फल दीपिका, सारावली, वृहत् जातक, जातक परिजात, उत्तरा कालाअमृत, के.पी.पद्धति, के.पी. शायान आदि की गणनाओं का समावेष के साथ, मुहूर्त्त चिन्तामणी, काल प्रकाषिका, मुहूर्त्त मार्तण्ड्, मुहूर्त्त कल्पर्दुम, मुहूर्त्त प्रकाष आदि रचित उत्कृष्ट ज्योतिषीय सॉफ्टवेयर द्वारा अंगिरा मॉड़र्न कम्प्यूटर्स से परम्परागत वैदिक जन्मपत्रिका / कृष्णमूर्ति पद्धति जन्मपत्रिका, लाल किताब, अंक ज्योतिष, वर्ष फल, कुण्डली मेलापक (गुण मिलान) एवं मुहूर्त्त आदि।

आगे पढें...

ज्योतिष द्वारा उपाय सम्बन्धित सार

भारतीय ज्योतिष की उत्पत्ति वेदों से हुई है ( चार वेद चार उपवेद तथा वेदों को समझने के लिए छ: वेदांगों को समझना जरूरी है ये छ: वेदांग हैं - शिक्षा, व्याकरण, कल्प, छन्द , निरुक्त और ज्योतिष, जिसमें ज्योतिष भी एक अंग है ) तथा इसे वेदों का अंग एवं तीसरी आंख ( नेत्र ) भी माना जाता है। इसकी दृष्टि भूत भविष्य वर्तमान सभी को देखती और परखती है। इसलिए कहा गया है- " ऑंख तीसरी वेद की देखे तीनो काल । ज्योतिष उत्तर दे सभी कोई करो सवाल ।।" ये आध्यात्मिक विधा है और साथ-साथ विज्ञान भी है। बहुत से वे लोग जो ज्योतिष के सम्बन्ध में इसे अवैज्ञानिक कह कर नकारते हैं उन्हे इसके आधार भूमि का कोई भी ज्ञान नहीं है।

आगे पढें...

    ओशो के ज्‍योतिष पर विचार

    "ज्योतिष पर सीधी बात करने का अर्थ होता है कि वह जो सड़क पर ज्योतिषी बैठा है, शायद मैं उसके संबंध में कुछ कह रहा हूं। जिसको आप चार आने देकर और अपना भविष्य-फल निकलवा आते हैं, शायद उसके संबंध में या उसके समर्थन में कुछ कह रहा हूं। नहीं, ज्योतिष के नाम पर सौ में से निन्यानबे धोखाधड़ी है। और वह जो सौवां आदमी है, निन्यानबे को छोड़ कर उसे समझना बहुत मुश्किल है। क्योंकि वह कभी इतना डागमेटिक नहीं हो सकता कि कह दे कि ऐसा होगा ही। क्योंकि वह जानता है कि ज्योतिष बहुत बड़ी घटना है। इतनी बड़ी घटना है कि आदमी बहुत झिझक कर ही वहां पैर रख सकता है।"

के. पी. पद्धति

"के.पी. ज्योतिष भविष्यवाणियों की एक उत्कृष्ट पद्धत्ति है जिसकी रचना भारतीय ज्योतिष गुरु स्व. प्रो के. एस. कृष्णमूर्ति द्वारा की गई है। के. एस. कृष्णमूर्ति भारतीय ज्योतिष विद्या के महान् गुरु हैं जिन्होंने अपनी अद्भुत मेधा से भारतीय ज्योतिष विज्ञान को नई पहचान और प्रतिष्ठा दी। के.पी. पद्धत्ति भारतीय और पश्चिमी ज्योतिष के समन्वय पर आधारित है व ज्योतिष की कई शाखाओं की महत्वपूर्ण अवधारणाओं का आत्मसात करती है। यही वजह है कि वर्तमान समय में इस पद्धति को गणना की सबसे सटीक प्रणाली के रूप में परिभाषित किया जाता है।"

अंगिरा ज्योतिष

जन्म संख्या विश्लेषण

 

 

जन्म संख्या विश्लेषण

अपना भग्यांक चुनें ...

 

अपनी जन्म दिनांक भरें

Angira Jyotish

Date : Month : Year :

Your Psychic Number is:
Your Destiny Number is: